मेयर सुनील उनियाल गामा से मिले शिवराज नगर के वरिष्ठ नागरिक, अभिनंदन कर क्षेत्र में आने का दिया न्योता
बड़ोवाला के शिवराज नगर के वरिष्ठ नागरिकों और क्षेत्र के युवाओं ने आज देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने सुनील उनिया गामा का अभिनंदन कर उनके द्वारा देहरादून निमग क्षेत्र में कराये गये तमाम विकासकार्यों के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। शिवराज नगर के लोगों ने मेयर को क्षेत्र में आमंत्रित भी किया। मेयर गामा ने क्षेत्रवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों चर्चा भी की। मेयर सुनील उनियाल गामा से भेंट करने वालों में रविंद्र शर्मा, हर्षपाल सिंह रावत, भास्कर नौटियाल, खिमानंद जोशी, गणेश बिजल्वाण, नीरज चौहान, विनीत मुयाल, अभिषेक मैठाणी आदि शामिल थे।