यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के बाद रद्द हुई वन दरोगा भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों में खासा गुस्सा है। सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुये आज वन दरोगा भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने देहरादून में में गांधी पार्क से सीएम आवास कूच किया। इस दौरान चयनित युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चयनित अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग ने वन दरोगा भर्ती को रद्द कर सैकड़ों युवाओं के साथ छल किया है। जबकि वन दरोगा भर्ती एक मात्र भर्ती है जिसका इग्जाम ऑन लाइन हुआ था। जिसमें पेपर लीक होने की संभावना न के बराबर है। अगर पेपर लीक भी हुआ था तो आयोग क्यों नहीं ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित करता जिन्होंने धांधली की। युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने युवाओं की बात नहीं सुनी तो सभी चयनित अभ्यर्थी दिल्ली का रूख करेंगे और जंतर मंतर पर सिर मुंडवाएंगे।