अजब-गजबः दुनिया की सबसे भारी स्ट्रॉबेरी देखिए, इजराइली किसान ने उगाई
एरियल चाही नाम के एक इजरायली व्यक्ति ने 289 ग्राम वजन की एक बड़ी स्ट्रॉबेरी उगाई है। जिसने दुनिया की सबसे भारी स्ट्रॉबेरी होने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, स्ट्रॉबेरी 18 सेंटीमीटर लंबी, चार सेंटीमीटर मोटी और 34 सेंटीमीटर परिधि में है।
एक वीडियो में एक आईफोन एक्सआर को स्ट्रॉबेरी के साथ तौलते हुए दिखाया गया था- यह स्मार्टफोन से लगभग 100 ग्राम भारी थी। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा यह साबित करने के लिए साझा किया गया था कि स्ट्रॉबेरी फोन से अधिक वजन का था। इस प्रयोग के बाद स्ट्रॉबेरी को टाइटल दिया गया। यह स्ट्रॉबेरी इलान किस्म की है और एरियल के पारिवारिक व्यवसाय स्ट्रॉबेरी इन द फील्ड द्वारा उगाई जाती है जो कि कदीमा-ज़ोरान, इज़राइल में स्थित है। स्ट्रॉबेरी की यह किस्म बड़े फल उगाने के लिए जानी जाती है।