चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को परखेंगे सचिव स्तर के अधिकारी, शासन ने चार अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर रिपोर्ट तलब की
देहरादून- 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को परखने के लिये शासन ने चार सचिव स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। मुख्य सचिव के आदेश पर इन चारों अधिकारियों को चारों धामों के यात्रा रूट से लेकर धामों तक यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट देनी होगी।
इस क्रम में सचिव बीवीआरसी पुरूषोतम को गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव आर राजेश कुमार को बदरीनाथ धाम की व्यवस्थाओं को परखने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सचिव नीरज खैरवाल को यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं के निरीक्षण का दायित्व दिया गया है। जबकि सचिव युगल किशोर पंत को केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।
चारों सचिवों को हर धाम की सड़क व पैदल यात्रा कर व्यवस्थाओं को जायजा लेने को कहा गया है। साथ ही 11 अप्रैल तक यात्रा व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया है।