Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीयरुद्रप्रयाग

केदारनाथ धाम के पास फिर खिसका बर्फ का पहाड़, 10 दिनों में दूसरी बार सामने आया भयानक नजारा, प्रशासन अलर्ट मोड पर

केदारनाथ में फिर आया बर्फीला तूफान, मची अफरा तफरी, केदारनाथ घाटी अलर्ट मोड पर,10 दिनों में दूसरी बार आया बर्फीला तूफान। दरअसल आज सुबह छह बजे हिमालय क्षेत्र में केदारनाथ मंदिर के पास एक बार फिर से बड़ा एवलान्च आया। ये एवलान्च जिस जगह आया वो इलाका चोराबाड़ी ग्लेशियर का कैचमेंट एरिया है। हिमखंड काफी बढ़ा था, जिससे बर्फ के धुएं का गुबार काफी दूर तक रहा। लेकिन, राहत की बात रही कि धाम और किसी भी तीर्थ यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले भी ठीक इसी स्थान पर 23 सितंबर को एक बड़ा एवलान्च आया था। भूस्खलन के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही तीर्थ यात्रियों को एहतियात बरतने की भी सलाह दी जा रही है। एवलांच आने के बाद प्रशासन लगातार इस इलाके में नजर बनाये हुये है। चोराबाड़ी ग्लेशियर की केदारनाथ मंदिर से दूनी करीब 5 किमी की है। ऐसे में एवलान्च का खतरा मंदिर परिसर को नहीं है। इस घटना के बाद से तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि उससे भी आसपास के क्षेत्र में किसी नुकसान नहीं हुआ था। विशेषज्ञों ने  इसे हिमालय क्षेत्र में होने वाली सामान्य घटना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *