उत्तराखंड में नये डीजीपी की तलाश शुरू, इन 7 नामों पर चर्चा
1996 बैच के आइपीएस अभिनव कुमार इस वक्त उत्तराखंड में प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार देख रहे हैं। लेकिन अब सरकार राज्य में फुल फ्लैश डीजीपी की ताजपोशी करने जा रही है। डीजीपी पद के लिए डीपीसी की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर गृह विभाग ने एक बार फिर पुलिस महानिदेशक पद के पात्र सभी आइपीएस अधिकारियों की विस्तृत जानकारी केंद्र को भेज दी है।a
जिनमें उत्तराखंड में सेवारत आइपीएस अधिकारी दीपम सेठ (1995 बैच), डा पीवीके प्रसाद (1995 बैच), अभिनव कुमार (1996 बैच), अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच), वी मुरुगेशन (1997 बैच), संजय कुमार गुंज्याल (1997 बैच) और एपी अंशुमान (1998 बैच) का नाम शामिल है।
सूत्रों की मानें तो गृह विभाग ने प्रदेश में तैनात सात अधिकारियों के नाम तो भेजे ही हैं साथ ही उत्तर प्रदेश में तैनात उत्तराखंड कैडर के कुछ आइपीएस अधिकारियों के नाम भी इसमें शामिल किए हैं।
अब संघ लोक सेवा आयोग डीपीसी के लिए समय देगा। इसके बाद वो तीन नाम का पैनल प्रदेश सरकार को भेजेगा। जिसमें से सरकार किसी एक अधिकारी को राज्य का डीजीपी बना सकती है ।