6000 मीटर की उंचाई पर एसडीआरएफ का रेस्क्यू, चोराबाड़ी ग्लेशियर में मिला शव
केदारनाथ धाम से उपर चोराबाड़ी ग्लेशियर में एक महाराष्ट्र के यात्री का शव मिला है। बीते दिन चोराबाड़ी ग्लेशियर से लौटे लोगों ने इस बात की सूचना केदारनाथ में पुलिस को दी थी। जिसके बाद एसडीआरएफ ने यहां रैस्क्यू ऑपरेशन किया और यात्री के शव को केदारनाथ तक पहुंचाया।
6 किमी की चढ़ाई के बाद चोराबाड़ी ग्लेशियर में ये रेस्क्यू चला। बताया जा रहा है कि मृतक महाराष्ट्र का रहने वाला था, जो यहां ट्रैकिंग के लिये पहुंचा था। मगर चोराबाड़ी ग्लेशियर के विपरीत हालात और मौसम की खराबी के चलते शायद हादसे का शिकार हो गया।
हेलीकॉप्टर की मदद से यात्री को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है। मृतक की उम्र 37 वर्ष बताई जा रही है।