देहरादून में स्कूलों की छुट्टी घोषित, भारी बारिश के चेतावनी के बाद डीएम के आदेश
मौसम विभाग ने कल भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तमाम जिलों के साथ ही देहरादून में कल भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने जनपद के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश, भूस्लखन की आशंका के चलते जिले के 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों को कल बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही जनपद के सभी आगनबाड़ी केंद्र भी कल एक दिन के लिये बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि रविवार देर रात से देहरादून में लगातार बारिश हो रही है जो सोमवार दोपहर तक जारी रही। बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की समस्या देखी गई। हालांकि आज स्कूलों में छुट्टी नहीं थी मगर बारिश से जन जवीन पूरी तरह से अस्त-व्यवस्त दिखाई दिया।