टनकपुर- उत्तराखण्ड में भारी बारिश के चेतावनी के बाद अब बारिश आफत बनकर टूटने लगी है। बारिश की ऐसी ही तबाही की एक तस्वीर टनकपुर से सामने आई है। रौंगटे खड़े कर देने वाली ये तस्वीर टनकपुर के किरोड़ा नाले की है जहां आज सुबह एक स्कूल बस पानी के तेज बहाव में तिनके की तरह बह गई। गनीमत रही ही जिस वक्त ये हादासा हुआ उस वक्त बस में स्कूली बच्चे नहीं थे। ये बस बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रही थी। और किरोड़ा नाले को पार करते समय बस पानी के तेज बहाव में बहकर नाले में पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये तस्वीर दिल दहलाने वाली है, अगर बस में स्कूली बच्चे सवार होते तो न जाने क्या होता। गनीमत रही कि स्कूल बस में बच्चे नहीं थे, केवल ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति ही गाड़ी में मौजूद था।