मुझे हरीश रावत से बचाओ, गाय की पीठ पर लगा बीजेपी नेताओं का पोस्टर वायरल
गौशाला में बंधी गाय और उसकी पीठ पर चस्पा पोस्टर, जिसमें खिला है मुझे हरीश रावत से बचाओ। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मामला हरिद्वार का है जहां भाजपा नेताओं ने इस वीडियो को जारी किया। इसमें
राज्य के पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर के पूर्व बीजेपी विधायक संजय गुप्ता, राजेश रस्तोगी समेत कई नेता शामिल हैं।
तबेले में शूट किये गये इस वीडियो में गाय की पीठ पर पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में खिले स्लोगन से पूर्व सीएम हरीश रावत को टारगेट किया गया है।
बीजेपी नेताओं के मुताबिक गाय पुकारकर हरीश रावत से खुद को बचाने की गुहार लगा रही है और कह रही है कि अन्यथा हरीश रावत मेरा नरसंहार कर देगा।
बहरहाल ये वीडियो बीजेपी नेताओं ने जारी कर सूबे में एक नई बहस को जन्म दिया है। सोशल मीडिया में पर कई लोगों ने इसे भाजपा नेताओं की बचकानी हरकत करार दिया है। कइयों का कहना है कि राजनीति का स्तर गिर रहा है, आखिर बेजुबान जानवरों को इसमें क्यों घसीटा जाए।