हिमाचल में समोसा स्कैंडल, कौन खा गया सीएम सुक्खू के समोसे? सीआईडी जांच में हैरतअंगेज खुलासा
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से जुड़ा समोसा विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में सीआईडी ने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश कर दी है और इसके बाद पांच पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
चलिये अब आपको पूरा मामला समझाते हैं।
दरअसल एक मीटिंग के दौरान हिमाचल के सीएम के लिये नाश्ता मंगाया गया था। नाश्ते में समोसे और केक का ऑडर दिया गया। लेकिन सीएम इंतजार करते रहे मगर नाश्ता पहुंचा नहीं। पूछताछ हुई तो पता चला कि सीएम का ऑडर किसी और ने उड़ा लिया है। जब सीएम का नाश्ता कोई और खा गया तो विवाद तो होना ही था।
चुकि ये बैठक सीआईडी दफ्तर में चल रही थी तो इस मामले की जांच भी सीआईडी को ही सौंप दी गई। इसके बाद सीआईडी ने जांच की। जांच में पता चला कि सीएम का नाश्ता चट करने वाले और कोई नहीं बल्कि यहां तैनात पांच पुलिसकर्मी निकले।
समोसा स्कैंडल का ये मामला 21 अक्टूबर का है, अब सीआईडी ने सीएम के समोसे खाने वाले पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कारण पूछा है।
ये अनौखा मामला अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस खबर पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों का यही कहना है कि आखिर नाश्ता करने वाले पुलिस कर्मियों से जवाब मांगा गया है और जवाब तो यही होगा कि उन्हें भूख लगी थी, खा लिये समोसे।