यूपी में समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए क्या-क्या मुद्दे किये हैं शामिल
लखनऊ : भाजपा के घोषणा पत्र के बाद आज समाजवादी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ” सत्य वचन, अटूट वादा के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं। सपा ने जितने भी वादे किए हैं, सरकार बनने पर पूरा ज़रूर किया है। मैं आज यूपी के किसानों और जनता के सामने वचन पत्र रख रहा हूं।“
जानिये समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किन-किन मुद्दों को शामिल किया है –
- सभी फसलों पर MSP, गन्ना किसानों को 15 दिन में पेमेंट, किसान कॉपरेटिव फण्ड बना सकते हैं
- 2025 तक किसानों को कर्ज मुक्त करेंगे, ऋण मुक्ति कानून बनाकर गरीब किसानों को देंगे, 2 एकड़ से कम भूमि के किसानों को देंगे 2 बैग DAP और 2 बैग यूरिआ
- किसान आंदोलन में मरने वालों को 25 लाख का मुआवजा, उनकी याद में किसान स्मारक बनाया जायेगा
- 1 साल में BPL परिवारों को 2 एलपीजी सिलिंडर फ्री,
- टू वीलर को 1 लीटर पेट्रोल फ्री, ऑटो रिक्शा वालों को 3 लीटर डीज़ल और 6 किलो CNG 1 महीने में फ्री
- 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार,
- सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
- वीमेन हेल्पलाइन 1090 को मजबूत किया जायेगा, ईमेल व्हाट्सअप से FIR
- केजी से पीजी तक बालिकाओं के लिए मुफ्त शिक्षा, 12 वीं के बाद 36000 की राशि
- समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू
- समाजवादी कैंटीन और किराना में 10 रुपए में सब्सिडी वाला खाना दिया जायेगा गरीबो और बेघरों को राशन और जरूरी वस्तुए मिल सकेंगी
- डायल 1809 मजदूर हेल्पलाइन शुरू की जायेगी
- असंगठित कारोबारियों को 18000 की मदद
- 1 साल के भीतर cctv ड्रोन के माध्यम से गावं और शहरों में सुरक्षा के इंतेज़ाम
- डायल 100 को 112 से लिंक किया जायेगा (रिस्पांस टाइम 15 से कम)
- भ्रष्टाचार मुक्त होगा पूरा प्रदेश
- हेट क्राइम के लिए नो टॉलरेंस
- प्राइमरी एजुकेशन को बेहतर, मॉडर्न स्कूल बनाये जायेंगे
- 12वीं पास को लैपटॉप
- स्वास्थ सेवा कैश लेस, गरीबों को फ़ायदा, 3 गुना बढ़ेगा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर
- 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 24 घंटे बिजली
- ग्रामीण सड़कें RCC से बनाई जाएंगी
- वाटर मिशन के तहत गांव-शहर में साफ़ पानी
- पूरे प्रदेश में फ्री WIFI
- पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी