आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले सीएसके के लिए बुरी खबर, चोटिल होने के चलते बहार हो सकते है दीपक चाहर
इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले चार बार चौंपियन रह चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस सीजन दुखद खबर आ सकती है। स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से भी बाहर हो सकते हैं। दीपक की चोट गंभीर बताई जा रही है और उन्हें कम से कम दो-तीन महीनों के लिए बाहर होना पड़ सकता है। दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में परेशानी का सामना करना पड़ा था। चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दीपक भारतीय टीम के लिए विश्व कप टी-20 टूर्नामेंट टीम के अहम सदस्य भी माने जा रहे हैं।