गदरपुर थाने में गदर, थाने में धरने पर बैठे सत्ताधारी दल के विधायक अरविंद पांडे
गरीब किसान के एक मामले में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे पुलिस से टकरा गये। उन्होंने किसान के साथ थाना गदरपुर में धरना शुरू कर दिया, जैसे ही ये खबर जिले के आला अधिकारियों तक पहुंचे सभी के हाथ पांव फूल गये।
दरअसल मामला क्षेत्र के एक गरीब किसान परिवार से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के एक किसान ने 15 एकड़ कृषि भूमि बटाई पर ली थी। उसने उसमें धान बोया, खेत मालिक से हुये सौदे के मुताबिक फसल का चौथा हिस्सा किसान को मिलना था लेकिन मालिक पूरी फसल ले उड़ा। किसान को न अनाज मिला न ही मजदूरी। जिसके बाद विधायक अरविंद पांडे ने गदपुर थाने को कार्यवाई के लिये कहा मगर जब पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रही तो विधायक अरविंद पांडे का सब्र का बांध टूट गया और वो परिवार के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गये।
पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा तो, आनन फानन में खेत मालिक को बुलाया गया और उससे किसान की वार्ता कराई गई, जिसके बाद किसान को उसका हक मिल सका। इसके बाद विधायक धरने से उठ गये।
लेकिन सत्तापक्ष के विधायक का थाने में धरने पर बैठना ये बताने के लिये काफी है कि सूबे की पुलिस आखिर काम कैसा कर रही है।