देहरादून- रुद्रप्रयाग के मयाली तिलवाड़ा रोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दअरसल आल्टो कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, HP12K4864 नंबर कार जिसमे 5 लोग सवार थे. जो मयाली से पैखाल की ओर आ रहे आ रहे थे.लेकिन इसी बीच तिलवाड़ा से थोड़ी दूर जाते ही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति को मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मृतक व्यक्ति के शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.वहीं मृतक व्यक्ति और घायल लोगों की भी पुलिस ने पहचान कर ली है। जिसके तहत मृतक वीरू गिरी जो कि उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे.इसके अलावा सभी चारों घायल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। फिल्हाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.जबकि हादसा किस वजह से हुआ ये फिल्हाल पता नहीं चल पाया है