नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बयान पर बवाल, जय इस्लाम कहा या जय इस्लाम नगर
उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के एक बयान पर बवाल मचा हुआ है। खटीमा में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान यशपाल आर्य का दिया गया एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस बयान में यशपाल आर्य ने जय इस्लाम कहा है।
इस बयान के वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नाराजगी प्रकट करते हुये जवाब दिया है। उनका कहना है कि वो खटीमा के इस्लाम नगर में प्रचार के लिये गये थे, इस दौरान उन्होंने इस्लाम नगर की जनता के लिये जय इस्लाम नगर कहा था मगर उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, और ये भाजपा नेताओं की साजिश है।
ये बयान सोशल मीडिया में वायरल है, और भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस को जमकर घेर रही है।