मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर सदन से सड़क तक बवाल, सदन का बहिष्कार कर निकले लखपत बुटोला
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ के मुद्दे पर कथित रूप से अपशब्द कहे जाने के पर उत्तराखंड में विरोध बढ़ने लगा है। जहां एक ओर पहाड़ों से लेकर देहरादून की सड़कों पर लोगों ने मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर सदन के भीतर भी आज माहौल बेहद गर्म दिखाई दिया।
बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने सदन में इस मुद्दे पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को जमकर लताड़ा और विधानसभा अध्यक्ष की नाराजगी के बाद वो सदन छोड़कर चले गये।
हालांकि इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में हाथ जोड़े खड़े दिखाई दिये। उन्होंने अपने बात पर खेद भी प्रकट किया है।