देहरादून- राजधानी देहरादून में दो महीने के अंतराल में दूसरी बार सेवायोजन विभाग की ओर से आज मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कई बड़ी कंपनिया रोजगार देने पहुंची। इस मेले में 19 कंपनिया ने हिस्सा लिया। बता दें कि इस बार 510 पदों पर भर्ती की जाएगी। सेवायोजन विभाग ने इसके लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिये थे। आज सुबह 10 बजे से रोजगार मेला शुरू हुआ और बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि बेरोजगारों के लिए लगातार रोजगार का अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। ऐसे में युवा भी पहले से कुछ तैयारिया कर लें। अगर बार बार अवसर मिलने के बाद भी युवा चयनित नहीं हो रहे हैं या बेरोजगारी कम नही हो रही है तो कहीं न कहीं युवा अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं। कई बड़ी कंपनियों में अपनी जगह बनाने के लिए इस अवसर को गंभीरता से लेने की जरुरत है। बता दें कि इससे पहले भी 24 मई को रोजगार मेले का आयोजित किया गया था। जिसमें 536 से अधिक पदों पर भर्ती की गयी थी। दून और हरिद्वार की 30 से 35 कंपनियां ने इस मेले में हिस्सा लिया था।