विराट कोहली की फॉर्म को लेकर उठे सवाल तो भड़क गए रोहित शर्मा, बोले आप शांत रहेगें, तो सब ठीक होगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से टी20 का आगाज होने जा रहा है। मुकाबले से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने विराट कोहली का समर्थन किया है। दरअसल पिछले कुछ समय से पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी फॉर्म में नहीं दिख रहे, पिछले तीन मैच में वे 26 रन ही बना सके। विराट कोहली के पिछले प्रदर्शन को लेकर रोहित शर्मा से सवाल पूछे गए। जिसके बाद रोहित शर्मा ने कोहली की फॉर्म पर उठ रहे सवालों पर मीडिया को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। रोहित शर्मा का कहना था कि अगर विराट कोहली को लेकर चर्चाएं बंद हो जाएंगी तो सब कुछ सही हो जाएगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह सब आप (मीडिया) से शुरू होता है। यदि आप लोग कुछ दिन चुप रहेंगे तो सब कुछ सही होगा। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि कोहली पर कोई दबाव नहीं है और वह जल्द ही अच्छा करेंगे। वह बहुत अच्छी जगह पर है और वह एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना समय बिताया है कि वह जानता है कि दबाव की स्थितियों को कैसे संभालना है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इससे पहले वनडे सीरीज के दौरान भी विराट कोहली का समर्थन किया था। एक पत्रकार के सवाल पर हंसते हुए रोहित शर्मा ने कहा था कि विराट कोहली को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जरूरत है, क्या बात कर रहे हो आप?