Saturday, April 20, 2024
खेल जगत

रोहित शर्मा बने टेस्ट टीम के कप्तान, तीनों फॉर्मेट में करेंगे कप्तानी

लंबे समय से भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस खबर का इंतजार था वह आज मिल गई है। टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में कप्तान मिल गया है। रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान की भी जिम्मेदारी दे दी गई है। अब रोहित तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालेंगे। विराट कोहली के कप्तानी पद को छोड़ने के बाद अब टीम इंडिया के नए टेस्ट और वनडे कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा बन चुके है। रोहित शर्मा ही टेस्ट टीम की भी कमान संभालेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल होने वाले खिलाडियों के नाम हैं- रोहित शर्मा (कप्तान) , मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार।
टी-20 सीरीज के लिए शामिल होने वाले खिलाडियों के नाम हैं- रोहित शर्मा (कप्तान) , ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान है।
पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ये सीरीज खास है क्योंकि इस बार वह अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 से पहले ही दोनों खिलाड़ी बायो बबल छोड़कर अपने घर चले गए हैं, ऐसे में दोनों की वापसी सीधे टेस्ट सीरीज़ में ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *