Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

रोहित नेगी हत्याकांड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, मंगलौर बॉर्डर पर मुख्य आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड

देहरादून के प्रेमनगर में स्टोन क्रशर मालिक और भाजपा नेता रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के बीती देर रात रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर पर आरोपियों को देखा तो पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। गंभीर रूप से घायल दोनों आरोपियों को अस्पताल भेजा गया है।
इससे पहले पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई संभावित ठिकानों पर छापा मारा था। आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित की गई पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। इसी बीच देर रात मुजफ्फरनगर का रहने वाला मोहम्मद अजहर त्यागी और आयुष कुमार यूपी बॉर्डर पर देखे गए। आरोपियों के भागने पर फायरिंग में दोनों को गोली लगी।
हालत नाजुक होने पर दोनों आरोपियों को ऋशिकेष एम्स में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि बीते दिनों एक पार्टी के दौरान एक युवती के चक्कर में अजहर और नेगी का झगड़ा हुआ था। नेगी अजहर से युवती को बचाना चाहता था, लेकिन अजहर ने पार्टी के बाद रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *