Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

देहरादून आ रही रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, बस में 30 यात्री थे सवार, कई घायल

मोरी ब्लॉक के जखोल से देहरादून आ रही रोडवेज की एक बस आज सुबह सुनकुंडी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिनमें से सात यात्री सामान्य रूप से घायल हुए हैं, जबकि अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह जखोल से देहरादून आ रही रोडवेज की बस सुनकंुडी गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर पलट गई। बस पलटने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिनमें से सात यात्री सामान्य रूप से घायल हुए हैं.
घायल यात्रियों को 108 की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। खासकर इस बीच पहाड़ी इलाकों में बस दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पहले अल्मोड़ा के मर्चूला में बस हादसा हुआ, इसके बाद भीमताल, फिर बीते दिनों पौड़ी और अब सुनकंुडी में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *