जानलेवा बना काकड़ागाड़ का रास्ता, चलते वाहन पर पहाड़ी से गिरे पत्थर दो की मौत, चार घायल
चारधाम यात्रा मार्ग पर मौजूद डेंजर जोन यात्रियों के लिये खतरा बन गये हैं।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मौजूद काकड़ागाड़ लैंडस्लाइड जोन में पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान पत्थरों की चपेट में एक यात्री वाहन आ गया।
इस हादसे वाहन में सवार टिहरी जिले के चालक और एक यात्री की मौत हो गई जबकि चार यात्री घायल हो गए। छत्तीसगढ़ निवासी सभी घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक चालक कुछ समझ पाता एक के बाद एक गिरे भारी पत्थरों से वाहन का आगे का हिस्सा और छत क्षतिग्रस्त हो गई। पिछला टायर भी निकल गया।
घायलों को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से अस्पताल पहुंचाया।