Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

पुलिसकर्मी और बीजेपी नेता की बीच रोड़ मे लड़ाई,सोशल मिडिया पर विडियो हुआ वायरल

रुद्रपुर में दरोगा और बीजेपी नेता के बीच हाथापाई का विडियो तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हडकंप मच गया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित किया और बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया.

दरसल उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में दरोगा और बीजेपी नेता के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला अटरिया रोड का है. जहां पुलिस लाइन में तैनात फौजी मटकोटा निवासी उप-निरीक्षक हरवीर सिंह किसी काम के सिलसिले में पहुंचे थे.

बताया जा रहा है कि हरवीर सिंह बीते दो-तीन दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित थे. इसी दौरान उनका एक व्यक्ति से विवाद हो गया जो बढ़ते-बढ़ते बहसबाजी में बदल गया. इसी बीच एक युवती वहां पहुंची और दरोगा पर नशे की हालत में मोबाइल छीनने का आरोप लगा दिया.

घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी उत्तरी मंडल के महामंत्री राधेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां उनकी दरोगा से तीखी नोकझोंक हो गई. बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई. बीजेपी नेता ने गुस्से में आकर दरोगा को थप्पड़ मार दिया जिससे मामला और बिगड़ गया. इस हाथापाई का वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से दरोगा हरवीर सिंह को निलंबित कर दिया. जबकि थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बीजेपी नेता राधेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *