सड़क हादसे में नैनीताल भाजपा के युवा नेता आशीष कटियार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आशीष कटियार अपने साथी ललित के साथ सोमवार को परिवार के किसी बीमार सदस्य के लिए दवा लेने के लिए स्कूटी में सवार होकर रामपुर गया था। बीती रात लौटते समय स्वार के पास घने कोहरे के कारण किसी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे आशीष कटियार की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके मित्र गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके स्वजनों को सूचना दी और घायल को अस्पताल भेजा। वहीं आशीष कटियार के मित्र को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवा नेता की मौत से परिवार सदमे में है। वहीं असामयिक युवा नेता के निधन से भाजपा में शोक की लहर है। बता दें कि आशीष का कुछ ही वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उनका एक 4 साल का बेटा है। आशीष कटियार के निधन पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व विधायक सरिता आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट सहित कई अधिकारीयों ने शोक जताया है।