ऋतु खंडूरी का रौद्र रूप, अधिकारियों को रेल दिया
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी का फिर एक बार रौद्र रूप देखने को मिला है। कोटद्वार खो नदी के निरीक्षण पर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ने यहां न केवल अधिकारियों को आड़े हाथों लिया बल्कि उनके गुस्से से नदी किनारे गंदगी फैला रहे आम लोग भी नहीं बच सके। स्थानीय लोगों को सफाई का पाठ पढ़ाती विधानसभा अध्यक्ष एक वीडियो वायरल हो रहा है।
अतिक्रमण के मसले पर ऋतु भूषण खंडूरी ने यहां मौजूद अधिकारियों को भी जमकर लताड़ा। लेकिन जब उन्होंने देखा कि नदी में यहां रह रहे लोग ही कूड़ा फैंक रहे हैं तो वो अपना आपा खो बैठी, उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों के लिखाफ कानून कार्यवाई का आदेश दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले भी वो अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर कई बार अधिकारियों को मौके से फोन कर फटकार लगा चुकी हैं।