Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडऋषिकेशराज्यवायरल न्यूज़

ऋषिकेश: गंगा किनारे टापू में फंसा शख्स, पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू

ऋषिकेश- मुनिकीरेती गंगा तट पर बैठा एक युवक हवा के तेज झोंके की चपेट में आकर गंगा में जा गिरा इसके बाद वह बहते हुए गंगा पार पहुंच गया। जहां वह टापू में फंस गया। जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर इस व्यक्ति को सकुशल निकाला। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह राजस्थान निवासी एक व्यक्ति गंगा किनारे बैठा था। इसी दौरान तेज हवाओं के झोंके के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और गंगा में बहने लगा। गंगा में बहते हुए वह गंगा के पार राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज क्षेत्र के जंगल में टापू तक पहुंच गया। इसी बीच उसने नदी के किनारे एक पेड़ की जड़ को पकड़ लिया जिससे वह गंगा के बहाव के साथ बहने से बच गया। सूचना मिलते ही जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राफ्ट और गाइड की सहायता से युवक को रेस्क्यू किया गया और सकुशल वापस लाया गया। जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम भीम है और वह 27 वर्ष का है जो कि जोधपुर राजस्थान में रहता है। और वह बीते गुरुवार को ऋषिकेश घूमने आया था, लेकिन इसी बीच तेज तूफान के कारण वह नदी में बह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *