देहरादून में आरजी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ, अब तक एमके हॉस्पिटल के नाम से था अस्पताल
देहरादून का जाना माना एमके हॉस्पिटल अब आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल में बदल गया है।
आज उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अस्पताल में शुभारंभ किया।
डॉ.मनोज के गुप्ता अब तक इस अस्पताल को एमके अस्पताल के नाम से संचालित कर रहे थे। जिसे अब आरजी गु्रप द्वारा टेकओवर किया गया है। हालांकि डॉ.मनोज के गुप्ता अपने पुराने ओहदे पर कायम हैं और यहां सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर काम करते रहेंगे।
देहरादून के कॉन्वेंट रोड पर स्थित इस हॉस्पिटल में स्टोन यूरोलॉजी से जुड़े अत्याधुनिक उपकरण, डॉक्टर और फैसिलिटी मुहैया कराई गई है। जो 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये काम करेगा।