मूल निवास- भू कानून संघर्ष समिति का जनमत संग्रह, निकाय चुनाव की है तैयारी
उत्तराखंड निकाय चुनावों में मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति ने भी अपने प्रत्याशी उतारने का मन बनाया है,
लेकिन इसके लिये संघर्ष समिति जनता की राय मांग रही है।
संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मोहित डिमरी का कहना है कि कई स्थानों से लोगों ने निकाय चुनाव में भागीदारी करने की सलाह दी है, ऐसे में जो लोग राज्य में मूल निवास और भू कानून की लड़ाई लड़ रहे हैं
उनका नगर पंचायतों, पालिकाओं और निगमों में आना जरूरी है ताकि शहरी क्षेत्र की जमीनों की बंदर बांट को रोका जा सके।