चारधाम यात्रा में सावधान रहें रीलबाज, केदारनाथ-बदरीनाथ में रील बनाने पर प्रतिबंध
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा-2025 का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले बदरीकेदार मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. समिति ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में वीडियो और रील्स बनाने पर बैन लगा दिया है. दोनों मंदिरों के 30 मीटर के दायरे में वीडियो-रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कोई तीर्थ यात्री नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के आसपास वीडियो और रील बनाने लगते हैं. जिसके कारण दर्शन करने आए लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. पिछले साल केदारनाथ धाम में रील बनाने पर पुरोहितों ने काफी विरोध जताया था. मंदिर परिसर में रील बनाने के लिये लोग ऐसी ऐसी हरकतें करते हैं जिससे धार्मिक भावनाओं का भी खयाल नहीं रखा जाता। पिछले साल पुरोहितों और रील बनाने वालों के बीच में हुई झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इन्हीं सब बातों से बचने के लिए बद्री केदार मंदिर समिति धामों में वीडियो और रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।