Wednesday, December 4, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

इंडियन रेडक्रस देहरादून के सदस्य मनोज गोविल समेत इन नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ…

भारतीय रैडक्रास सोसायटी देहरादून के एतिहासिक निर्वाचन के पश्चात जिला अधिकारी के अनुमोदन पर अपर जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी श्री डॉ शिव कुमार बनवाल दृवारा कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में नव निर्वाचित चेयरमैन डॉ एम एस अंसारी, वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान, सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता गोयल तथा राज्य प्रतिनिधि के रूप में श्री मोहन खत्री शपथ ग्रहण कराते हुए सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मानवता के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर निर्वाचन सहयोगी श्री आशीष कुमार चनालिया उपस्थित थे शपथ ग्रहण के पश्चात सभी सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून कार्यालय में पहुंचकर अपने अपने पदों का कार्यभार ग्रहण 8-11-2021 के अपराह्न कर लिया है। नई मैनेजमेंट कमेटी द्वारा जनपद के समस्त सदस्यों के द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

बता दें, इंडियन रेडक्रस देहरादून के सदस्य, मनोज गोविल का समाज के प्रति एहम योगदान रहा है, खासतौर पर कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने जरुरतमंद लोगों को कोराना से बचाव हेतु, लगातार साबुन, सेनिटाइजर व मास्क बांटे । गोविल इंडियन रेडक्रस देहरादून के माध्यम से, अब तक, सौ से अधिक लोगों को कारोना से बचाव के लिए यह सामग्री निशुल्क बाॅंट चुके हैं। समाज को स्वस्थ सुरक्षित रखने के उद्देष्य के साथ निकले मनोज गोविल, कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, लगातार गरीब बस्तियों में यह कार्य करते आ रहे हैं और समाज के उद्धार के लिए निरंतर कार्यरत है…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *