Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड हाकम सिंह को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत

यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस के आरोपी हाकम सिंह को करीब सालभर बाद आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। हाकम सिंह के साथ ही शशिकांत और विपिन बिहारी को भी सुप्रीम कोर्ट ने बेल दी है। हाकम सिंह को पिछले वर्ष 14 अगस्त को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के आराकोट होते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसकर फरार होने की फिराक में था। हाकम सिंह पिछले वर्ष अगस्त से देहरादून की सुधोवाला जेल में बंद है।

इसके अलावा, इसी मामले में विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के सुनवाई में, राज्य सरकार ने जमानत के खिलाफ कड़ा विरोध किया, कहते हुए कि ये व्यक्तियों के पास मामले को प्रभावित करने की संभावना है। हाकम सिंह के वकील ने ट्रायल में होने वाली देरी और एक साल की कारावास को जमानत मांगने के योग्य माना, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने न्यायालय में जमानत की गुजारिश की।
दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने हाकम सिंह और दूसरों को जमानत दे दी। हाकम सिंह को पिछले साल थाईलैंड से वापस आने के बाद एक भर्ती घोटाले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *