फर्जी कॉल्स पर आरबीआई की नकेल, बैंकों के लिये जारी नई सीरीज
बैंकों के नाम पर फर्जी कॉल्स और धोखेबाजों पर लगाम लागने के लिये आरबीआई ने बड़ा कदम उठाया है। अगर आप भी बैंकों के नाम पर आने वाली फर्जी कॉल या साइबर अपराध से बचना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिये बेहद अहम है।
रिजर्व बैंक ने अब भारत के बैंकों के लिये दो खास सीरीज के नम्बर जारी किये हैं। अब बैंकों से ग्राहकों को आने वाले फोन या एसएमएस इन्हीं नम्बर से आएंगे। अगर बैंक के नाम पर आपको आने वाली कॉल नम्बर के आगे ये सीरीज नहीं है तो समझ जाइए कि फोन करने वाले फ्रॉड हैं।
चलिये आपको बताते हैं वो सीरीज कौन सही है,
अब बैंकों केवल उन फोन नंबरों का उपयोग करेंगे जो 1600 से शुरू होते हैं। बैंक लेनदेन के संबध में केवल इसी नंबर सीरीज का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आपके पास कोई कॉल आती है और उसमें आगे 1600 न हो तो समझ सकते हैं कि ये कॉल फ्रॉड है, और कोई आपको चूना लगाना चाहता है।
दूसरी नम्बर सीरीज मार्केटिंग कॉल के लिये है जो 140 से शुरू होगी।
अगर कोई बैंक आपको पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, या बीमा जैसी सर्विस प्रदान कर रहा है, तो उसके लिए आने वाली कॉल 140 से शुरू होगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो समझा जा सकता है कि कॉल फर्जी है।