रवि बडोला हत्याकांड, फरार शूटर का एनकाउंटर करने की मांग, धरने पर बैठे परिजन और स्थानीय लोग
देहरादून में रवि बडोला हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। आज 6 नम्बर पुलिया पर स्थानीय लोग धरने पर बैठ गये हैं। परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्यवाई के नाम पर महज दिखावा कर रही है। मृतक रवि बडोला के भाई ने कहा है कि आरोपी भारद्वाज के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए, साथ ही जो शूटर फरार हैं उनका पुलिस एनकाउंटर करे, तब तक धरना जारी रहेगा। 6 नम्बर पुलिया में धरने के चलते हरिद्वार बाई पास रोड, फव्वारा चौक रोड, रिंग रोड और रायपुर रोड में सुबह से जाम लगा है।