राम लला के घर चोरी, अयोध्या की सड़कों से हजारों स्ट्रीट लाइटें और गोबो प्रोजेक्टर ले उड़े चोर
प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप अपना माथा पीट लेंगे। चोरों ने राम लला के घर पर धावा बोला है। यहां चोरों ने सड़कों पर लगी हाईटेक लाइटें और गोबो प्रोजेक्ट पर ही हाथ साफ कर दिया। वो भी कोई इक्का दुक्का नहीं बल्कि चोर 3800 बूंबू लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर ले उड़े।
दरअसल, अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर तक जाने के लिए सरकार ने तीन मथों का निर्माण किया था। जिसमें सबसे लंबा राम पथ, दूसरा जन्म भूमि पथ तथा तीसरा भक्ति पथ है। इन सड़कों के किनारे सरकार द्वारा हजारों की तादात में अत्याधुनिक लाइटें, प्रोजेक्टर लगाये गये थे। जिससे रात में भी यहां दिल जैसा उजाला बना रहता था।
रामपथ पर 6400 बंबू लाइट लगाईं गईं और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लगाये गये थे। इनमें से 3800 हाईटैक स्ट्रीट लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर चोरों ने उड़ा लिये। वो भी तब जब यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। जिनकी लगातार निगरानी की जाती है। बावजूद इसके अयोध्या की सड़कों पर खुले आम चोरों का बोलबाला दिखाई दिया है। बहरहाल अयोध्या पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।