Tuesday, April 16, 2024
राष्ट्रीय

राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव को एम्स दिल्ली में भर्ती हुए 72 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है। बुधवार सुबह हार्टअटैक आने पर उन्हें भर्ती कराया गया था। अब उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों ने भी परिवार को अगले 2 दिन और पॉजिटिव उम्मीद के साथ रहने की सलाह दी है। उंगलियों के बाद अब उनके शोल्डर में भी मूवमेंट आया है। इसे डॉक्टर अच्छा संकेत मान रहे हैं।
ब्रेन अब भी नहीं कर रहा रिस्पॉन्स
राजू श्रीवास्तव 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी करा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में और 7 साल पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी कराई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी बार डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है।
राजू श्रीवास्तव के लिये तीन दिन बेहद अहम
एम्स के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप सेठ ने शुक्रवार को अगले 3 दिन अहम बताए थे। इसमें से ढेड़ दिन बीत चुके हैं। शुक्रवार शाम को उनके स्वास्थ्य को लेकर अच्छी खबर ये आई कि उनके शोल्डर में भी मूवमेंट आना शुरू हुआ है। अगले 48 घंटे उनके लिए अहम हैं। फिलहाल वे अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और होश में नहीं हैं। हालांकि डॉक्टर्स ने ऑक्सीजन सपोर्ट को 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत तक किया है।
इस बीच सोशल मीडिया में राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाह फैला दी गई। इससे न केवल परिवार बल्कि उनके फैंस का दिल बैठ गया। शुक्रवार देर रात राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल सोशल पेज से परिवार की तरफ से अपील जारी की गई कि अफवाहों पर ध्यान न दें। राजू की तबीयत स्थिर है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं कॉमेडियन राजीव निगम, एक्टर शेखर सुमन और उनके दोस्त श्याम शुक्ला समेत सभी फैंस ने भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अस्पताल में मौत से लड़ रहे राजू श्रीवास्तव के लिये पूरा देश दुआएं मांग रहा है, पीएम से लेकर यूपी के सीएम लगातार एम्स में उनके स्वास्थ्य की अपडेट पर पल-पल की नजर बनाएं हुये हैं। हर कोई चाहता है कि दुनिया को हंसाने वाले गजोधर भइया जल्द स्वस्थ होकर वापस आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *