मई में बरसात जैसे हालात, चमोली के पीपलकोटी में बादल फटा, कई गाड़ियां फंसी
चमोली जिले में मई महीने में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश के चलते पीपलकोटी के पास मंगनी गदेरा उफान पर आ गया जिससे बद्रीनाथ मार्ग पर कई गाड़ियां फंस गईं।
औली और जोशीमठ जैसे पर्यटन स्थलों पर भी तेज बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला। अचानक आई इस बारिश से यहां हालात बिगड़ गये।
करीब आधे घंटे की बारिश में पानी का स्तर बताता है कि ये हालात बादल फटने जैसे थे।
गदेरा अपने साथ मलवा, पत्थर और काला पानी लेकर तेजी से बह रहा था। इस भारी बारिश की वजह से बद्रीनाथ मार्ग के पास तीन गाड़ियां इस गधेरे में फंस गईं. राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए ये बारिश परेशानी का कारण बन गई है। आमतौर पर मई के महीने में पहाड़ों में गर्मी का असर देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मौसम विपरीत बना हुआ है।