30 सितंबर तक फिर से बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में बिगड़ सकते हैं हालात
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
टिहरी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
जिससे भूमि कटाव और भूस्खलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.