सर्दियों में रेलवे यात्रियों को झेलने होगी परेशानी, उत्तराखंड की 20 ट्रेनों का संचालन होगा बंद
15 नवंबर के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ने और 21 नवंबर के बाद घना कोहरा छाने की भविष्यवाणी के चलते भारतीय रेलवे ने उत्तराखंड से चलने वाली 20 ट्रेनें कैंसिल कर दीं। ये ट्रेनें 3 महीने तक बंद रहेंगी। यानी दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक।
चलिये अब आपको बताते हैं कि उत्तराखंड के किन-किन स्टेशनों से कौन सी ट्रेनें का संचालन बंद होने जा रहा है-
नॉर्दर्न रेलवे ने कोहरे के चलते मुरादाबाद मंडल की 48 ट्रेनों को निरस्त किया है। इसमें से 14 ट्रेनें प्रतिदिन और 34 ट्रेनें सप्ताह में एक से चार दिन तक चलती हैं। इन ट्रेनों में उत्तराखंड में चलने वाली 20 प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं।
ऋषिकेश से रोजाना चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक बंद रहेगी। योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी ।
काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस के एक दिसंबर से 25 फरवरी तक 13 फेरे और उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक 38 फेरे निरस्त रहेंगे।
अमृतसर वीकली एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी और लालकुआं वीकली एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक रोजाना निरस्त रहेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी। उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक 38 फेरे निरस्त रहेंगे।
वहीं टनकपुर से जाने वाली सिंगरौली-त्रिवेणी एक्सप्रेस और टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस के चार दिसंबर से 27 फरवरी तक 13 फेरे निरस्त रहेंगे।