भारत जोड़ो यात्रा आज कश्मीर में समाप्त हो गई। यात्रा के समापन पर बीजेपी, आरएसएस, पीएम और गृह मंत्री एक बार फिर राहुल गांधी के निशाने पर रहे। लेकिन अपने समापन भाषण में आज राहुल गांधी ने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को भी निशाने पर ले लिया। राहुल गांधी ने जैसे ही एनएसए अजित डोभाल का नाम लिया तो हर कोई चौंक गया। राहुल गांधी हिंसा पर बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि बीजेपी, आरएसएस, देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा नहीं झेली है लिहाजा उन्हें इसका दर्द महसूस नहीं होता, ये लोग हिंसा को नहीं समझ सकते। राहुल ने कहा कि वो हिंसा को समझते हैं क्योंकि उन्होंने हिंसा झेली है। राहुल गांधी ने अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी, पिता स्व.राजीव गांधी का नाम लेते हुये उनके खोने का दर्द बयां किया। इसी दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी, आरएसएस, पीएम और गृह मंत्री के नाम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का नाम भी लिया। उन्होंने अजित डोभाल का नाम लेते हुये कहा कि इन लोगों को हिंसा करनी आती है लेकिन ये लोग हिंसा का दर्द नहीं समझ पाते। संभवतः ये पहला मौका है जब राहुल गांधी ने खुले मंच से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के साथ किसी गैरराजनीतिक व्यक्ति पर हमला बोला हो। वो भी एक ऐसे शख्स पर जो राष्ट्रीय सुरक्षा के सबसे बड़े और जिम्मेदार ओहदे पर बैठा है।