भू कानून पर मंत्री गणेश जोशी से सवाल, केदारनाथ चुनाव में लोगों ने घेरा
भूकानून के मुद्दे पर चौतरफा घिरी सरकार के मंत्रियों को भी अब लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिये है।
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जब सरकार के मंत्री गणेश जोशी भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट मांगने केदारनाथ के गांवों में निकले थे।
इस दौरान मंत्री गणेश जोशी का सामना उत्तराखंड क्रांति दल के कुछ कार्यकर्ताओं से हो गया। इसके बाद यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री को घेरकर मूल निवास और भू कानून पर सवाल दागने शुरू कर दिये।
मंत्री गणेश जोशी पहले तो लोगों को ये कहते रहे कि सरकार सख्त भूकानून बनाने जा रही है लेकिन जब लोगों ने पूछा कि जमीन तो सारी बिक चुकी है अब कानून का क्या फायदा तो मंत्री बिना कोई जवाब दिये वहां से निकले गये।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।