Friday, January 17, 2025
उत्तराखंड

पुष्पा 2 के दीवाने नहीं पागल हो गये फैंस, कहीं थिएटर में आग, कहीं तोड़ फोड़

फिल्म है या कोई बवाल है, पुष्पा 2 को रिलीज हुये 24 घंटे नहीं हुये कि इस फिल्म ने बवाल खड़ा कर दिया है। अल्लू अर्जुन पर्दे पर आग लगा रहे हैं तो उनके फैंस पर्दे के बाहर थिएटर फूंकने पर आमादा हैं।
जी हां पुष्पा 2 को लेकर शुरुआत से ही जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा और यही नजारा बीते दिन फिल्म के ओपनिंग डे पर दिखा। हैदराबाद के एक सिनेमाघर में ’पुष्पा 2’ देखने के लिए जमी भीड़ के बीच फंसकर दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई, लेकिन इसके बाद भी फैन्स सुधरते नजर नहीं आ रहे। एक और वीडियो आज फिर सामने आया है। जिसमें थिएटर में ’पुष्पा 2’ को सेलिब्रेट करते हुए लोगों ने थिएटर के भीतर ही आग लगा दी।
बेंगलुरु के इस थिएटर में अल्लू अर्जुन के फैन्स का जोश इतना हाई दिखा कि थिएटर में आग लगने की नौबत आ गई और उसे जैसे-तैसे बुझाया गया। बताया जा रहा है कि सेलिब्रेशन के मोड में लोगों ने कागज के टुकड़ों में आग लगाई थी, जो देखते ही देखते विकराल हो गई, और चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी।
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ’पुष्पा 2’ गुरुवार को रिलीज हुई और पहले दिन ही इसने थिएटर्स में वो कमाल दिखा दिया है, जिसकी उम्मीद इससे की जा रही थी। पूरे साल जिस ओपनिंग की उम्मीदों पर अब तक पानी फिरता रहा, उसे अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने साकार कर दिखाया है। ’पुष्पा 2’ ने ग्रॉस एडवांस बुकिंग की बदौलत पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया और शानदार 105 करोड़ की कमाई की। ये साल की ही नहीं, बल्कि अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म भी साबित हुई है।
लेकिन इस फिल्म को लेकर फैन्स में दीवानगी नहीं बल्कि पागलपन दिख रहा है। जगह-जगह सिनेमाघरों के अंदर और बाहर भी फिल्म को लेकर लोग बिल्कुल पागलाये नजर आ रहे हैं। कर्नाटक और बेंगलुरु से लेकर पटना और राजस्थान तक इस फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज है और सिनेमाघरों में जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *