पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, थिएटर भगदड़ मामले में पूछताछ करेगी पुलिस
अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जी हां ये कार्यवाई उनकी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने और उसमें एक महिला के मारे जाने और बच्चों के घायल होने पर की गई है।
उस वक्त अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे। उनकी एक झलक पाने के लिये लोगों में भगदड़ मच गई और इसी के बाद यहां एक मौत और कई बच्चे घायल हो गये। इस मामले में अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ केस फाइल किया गया है। इसी के चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस उनका मेडिकल करा रही है।
पुष्पा 2 फिल्म कमाई के कई रिकार्ड अब तक ध्वस्त कर चुकी है, इस बीच अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की खबर सुन उनके फैंस खासे निराश हैं।