अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में सजा का एलान, 38 दोषियों को फांसी की सजा, पहली बार एक साथ 38 को फांसी
गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में हुई सीरियल ब्लास्ट मामले में अहमदाबाद स्पेशल कोर्ट ने सजा का एलान कर दिया है। इस मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। जबकि 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आपको बता दें कि किसी आपराधिक मामले में एक साथ 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाये जाने का यह भारत का पहला मामला है। आपको बता दें कि साल 2008 में अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इस घटना में 56 लोगों की मौत हुई थी, साथ ही 200 लोग घायल हो गए थे। यह दिल दहला देने वाली घटना 26 जुलाई 2008 को घटी थी। 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुए 21 सीरियल ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इन धमाकों की गूंज से हर कोई स्तब्ध था।