डायट डीएलएड संघ का विरोध, देहरादून की सड़कों पर उतरे प्रशिक्षु
उत्तराखंड डायट डीएलएड संघ की अगुवाई में आज देहरादून में डायट डीएलएड प्रशिक्षुओं ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास तक कूच किया।
प्रशिक्षुओं की मांग है कि सरकार द्वितीय चरण की प्राथमिक शिक्षक भर्ती निकाले। इस दौरान प्रदेशभर से आये प्रशिक्षुओं ने बिंदाल पुल से यमुना कॉलोनी तक मार्च किया और नारेबाजी की।
प्रशिक्षुओं का कहना है कि उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया है मगर अब उन्हें बेरोजगार होकर घर पर बैठना पड़ रहा है।
जबकि पलायन आयोग की रिपोर्ट कहती है कि राज्य के प्राथमिक विद्यालय में भारी संख्या में शिक्षकों की कमी चल रही है।