बॉलीवुड सिंगर सलमान अली का विरोध शुरू, 31 को देहरादून में होना है कार्यक्रम, हिंदू रक्षा दल ने पोस्टर रंग दिये
हिंदू रक्षा दल के लोगों ने मशहूर बॉलीवुड सिंगर सलमान अली का विरोध किया है। बताया जा रहा है कि 31 को होटल हयात में सलमान अली का एक कॉन्सर्ट होने जा रहा है, लेकिन हिंदू रक्षा दल सलमान अली का विरोध कर रहा है।
जिनका कहना है कि शाहरूख खान के भारत में डर लगने संबंधी बयान का गायक सलमान अली ने भी समर्थन किया था।
लिहाजा जिन्हें भारत में डर लगता है वो यहां कार्यक्रम भी न करें।
इससे जुड़ा एक वीडियो में हिन्दू रक्षा दल का सामने आया है।
इस दौरान हिंदू रक्षा दल के लोगों ने शहर में लगे तमाम पोस्टर भी गो बैक और विरोध के नारों से रंग दिये।