योग दिवस पर उत्तराखंड में जगह-जगह हुये कार्यक्रम, सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज पूरा उत्तराखंड योगमय हो उठा. चमोली के भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेशी राजदूतों, स्कूली बच्चों और आईटीबीपी जवानों के साथ योग किया. तो वहीं, अल्मोड़ा के सूर्य मंदिर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और जागेश्वर धाम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने योग किया. ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट देश-विदेश के साधकों के साथ योग करते नजर आए. तो नैनीताल में सांसद अजय भट्ट, अल्मोड़ा में विधायक मनोज तिवारी और उत्तरकाशी में सेना व पर्यटन विभाग के साथ स्थानीय लोगों ने भी योग किया. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार के घाटों और आश्रमों में भी हजारों लोगों ने योग कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया.