Monday, December 9, 2024
उत्तराखंड

38वें राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम तय मगर बदल सकती हैं तारीखें, चीन के चलते बदलेगा समय

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पांच समितियों का गठन कर दिया गया है।
अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी की प्रस्तावित तिथियों को ओलंपिक संघ ने स्वीकार भी कर लिया है। लेकिन चीन में होने जा रहे एशियन विंटर गेम्स की वजह से राष्ट्रीय खेलों की तारीख पर संशय खड़ा हो गया है।
सात फरवरी से 14 फरवरी के दौरान चीन के हार्बिन में एशियाई विंटर गेम्स होने हैं, जिसमें भारत से भी खिलाड़ियों का एक बड़ा दल प्रतिभाग करेगा। इसलिए उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीखों में बदलावा होना तय माना जा रहा है। ताकि दोनों प्रमुख खेल आयोजन की तारीखों में टकराव न हो।
खेल आयोजन के लिए आईओए ने पांच समितियां गठित करने की जानकारी दी है, जिनके आधार पर सभी खेल प्रतिस्पर्धाओं की अंतिम रूपरेखा तय होगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड गठन के बाद ये पहला मौका है जब राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है, सरकार लंबे समय से राष्ट्रीय खेलों को कराने की कोशिश करती रही, लेकिन अब जाकर राज्य को ये मौका मिल रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *