प्रीतम सिंह ही होंगे नेता प्रतिपक्ष! औपचारिक घोषणा होनी बाकी
देहरादून- कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष का चयन कर लिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों ने प्रीतम सिंह के नाम पर अपनी सहमति दे दी है। प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने विधायकों की सहमति के आधार पर प्रीतम सिंह का नाम कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंचा दिया है। कुछ ही देर में हाईकमान की स्वीकृति मिलने पर प्रीतम सिंह के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव में हार का सामना करने के बाद भी विपक्ष दल कांग्रेस में खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही। कल से विधानसभा सत्र शुरू होना है और कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का नाम सामने नहीं ला पाई है।