प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड दौरा रद्द, खराब मौसम के चलते लिया गया फैसला
खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को उत्तराखंड दौरा रद्द हो गया है। पीएम मोदी मां गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पहुंच रहे थे।
इसके अलावा उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में ही उनकी जनसभा का एक कार्यक्रम था। लेकिन 26 और 27 फरवरी को मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पीएम मोदी का ये दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि बताया ये जा रहा है कि प्रधानमंत्री अब चार या पांच मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटी उत्तराखंड सरकार को झटका लगा है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन मुखवा पहुंचकर पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा लिया था। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री का यह दौरा टल गया है। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।